अनूपपुर: जनसुनवाई से पूर्व न्यू जोन इंडिया ने संवाद, शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य को मिला सशक्त आधार

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: जनसुनवाई से पूर्व न्यू जोन इंडिया ने संवाद, शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य को मिला सशक्त आधार


अनूपपुर: जनसुनवाई से पूर्व न्यू जोन इंडिया ने संवाद, शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य को मिला सशक्त आधार


अनूपपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित हो रहे न्यू जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (टोरेंट पावर) द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र रक्सा–कोलमी में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी) के अंतर्गत सामाजिक सहभागिता को मजबूत करने की दिशा में विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन पहलों का उद्देश्य जनसुनवाई से पूर्व पारदर्शी संवाद स्थापित करना, स्थानीय समुदाय का विश्वास सुदृढ़ करना तथा शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत क्षेत्रों में सकारात्मक योगदान देना रहा।

जनसुनवाई से पूर्व मंगलवार को ग्राम कोलमी में टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक सुशील कांत मिश्रा ने खातेदारों, श्रमिकों एवं ग्रामीणजनों के साथ संवाद बैठक आयोजित की। बैठक में सात जनवरी को होने वाली पर्यावरण जनसुनवाई की जानकारी रक्सा कोलमी के किसानों को दी गई इस दौरान परियोजना की रूपरेखा, प्रस्तावित विकास कार्यों तथा पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन योजना से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और ग्रामीणों की जिज्ञासाओं एवं चिंताओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे। कंपनी प्रबंधन ने पारदर्शिता, सहभागिता और आपसी विश्वास को विकास की आधारशिला बताया।

इसी क्रम में कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी मद के अंतर्गत ग्राम कोलमी के दो विद्यालयों में विद्यार्थियों को खेलकूद सामग्री (स्पोर्ट्स किट) एवं डेस्क–बेंच वितरित किए गए। बच्चों से सीधे संवाद कर उन्हें शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। कंपनी ने स्पष्ट किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और खेलों को बढ़ावा देना ग्रामीण प्रतिभाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत रक्सा के खेल मैदान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 190ग्रामीणों (71 महिलाएं एवं 58 पुरुष) के साथ स्कूली बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा रोगानुसार निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी प्रमुख ओम प्रकाश नैनीवाल की उपस्थिति रही। कंपनी ने दोहराया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और निरंतर संवाद के माध्यम से स्थानीय समुदाय के साथ साझेदारी में सतत एवं समावेशी विकास को आगे बढ़ाना उसकी प्रतिबद्धता है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story