जबलपुर: फूहड़ता एवं शराब परोसने के आरोप को लेकर हिंदू संगठनों का मध्य रात्रि तक चला विरोध
जबलपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। नए साल के जश्न में डूबे होटल और पबों में चल रही फूहड़ता एवं अश्लीलता के साथ शराब परोसने के आरोप को लेकर हिंदू संगठन बीती रात भड़क गए, और उन्होंने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके चलते बड़ी संख्या में एडिशनल एसपी,सीएसपी और कई थाना प्रभारी एवं वज्र सहित भारी पुलिस बल तैनात हो गया।
बुधवार, 31 दिसम्बर की मध्यरात्रि के बाद तक संस्कारधानी के विभिन्न होटलों पबों में कुसंस्कारों के प्रदर्शन जारी रहे। इनका विरोध करने पर हिंदू संगठनों को पुलिसियाई विरोध का सामना करना पड़ा। इसी के चलते दीनदयाल चौक स्थित एक पब में अश्लीलता एवं शराब परोसने का आरोप लगाते हुए हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे। जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में वहां पुलिस बल पूर्व से तैनात किया गया।
हिंदू संगठनों का आरोप था की देर रात तेज आवाज में बज रहे डीजे पर प्रतिबंध लगाया जाए, इसके साथ ही नग्नता एवं फूहड़ता के साथ शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाया जाए। वहां मौजूद पुलिस बल ने हिंदू संगठनों को चौराहे पर ही रोक दिया एवं बेरीकेटिंग कर दी। जिसके बाद हिंदू संगठन सड़क पर बैठ गए एवं नारेबाजी करने लगे। हिंदू सेवा परिषद के सौरभ जैन एवं अतुल जैसवानी के अनुसार इन होटलों एवं पबों में शराब परोसी जा गई एवं अश्लीलता जारी है, इसलिए इन पर रोक लगाई जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की आड़ में होटल एवं पबों को मनमानी करने की छूट है, परिषद इस बात का विरोध करती है।
मध्य रात्रि तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने पब की लाइट एवं साउंड बंद कर दिया। परंतु इसके बाद भी देर रात क्रियाकलाप जारी रहे। सीएसपी गठोरिया के अनुसार नए साल का जश्न मनाया जा रहा था जिस पर हिंदू संगठन का विरोध सामने आया है। निर्धारित समय के बाद साउंड एवं लाइट बंद कर दी जाएगी। वहीं दबी जवान में पुलिस अधिकारी यह भी कहते रहे कि जब हर बात का लाइसेंस मिलता है तो फिर पुलिस कैसे बंद करा सकती है। बहरहाल जो भी हो परंतु आजादी के दशकों बाद भी सांस्कृतिक गुलामी से आजादी के लिए आज भी सड़कों पर राष्ट्रवादियों का प्रदर्शन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

