भोपाल: 16 से एक्टिव हो रहा एक और सिस्टम, भीगेगा पूरा प्रदेश

भोपाल, 15 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश में आने वाले पांच दिन के अंदर बारिश के दो सिस्टम बन रहे हैं। एक सिस्टम मंगलवार से एक्टिव हो गया है, जिसके चलते सागर, छिंदवाड़ा और सिवनी में बारिश हुई तथा इंदौर, भोपाल में बादल छा गए। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 16 मार्च से एक और मजबूत सिस्टम बनेगा। इससे 19 मार्च तक न सिर्फ प्रदेश भीगेगा, बल्कि ओले गिरेंगे और तेज आंधी भी चलेगी।
मंगलवार को पहले सिस्टम के एक्टिव होते ही प्रदेश के आधे जिलों में मौसम बदल गया। कई जगह बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगीं। मौसम का ऐसा ही मिजाज बुधवार को भी रहेगा। भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, छिंदवाड़ा और सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल के अशोका गार्डन और दूसरे इलाकों में बुधवार सुबह 6.30 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे का इस संबंध में हिन्दुस्थान समाचार से कहना है कि उत्तर भारत में एक विक्षोभ सक्रिय है, जो काफी मजबूत है। इसी के प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवात साउथ-ईस्ट राजस्थान में 14 मार्च से बना हुआ है। इससे प्रदेश में बादल छाए हैं, जो 15 मार्च को भी रहेंगे। रीवा, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर में बारिश हो सकती है और आंधी चलने की संभावना भी है। 16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही हैं। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में 19 मार्च तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मयंक चतुर्वेदी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।