मप्र: उज्जैन के नवागत कलेक्टर ने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर किये भगवान महाकाल के दर्शन
उज्जैन, 2 जनवरी (हि.स.)। उज्जैन के नवागत कलेक्टर नीरज सिंह मंगलवार सुबह श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्हाेंने बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजन किया। बाबा महाकाल के दर्शन करने के पश्चात कलेक्टर नीरज सिंह ने प्रशासनिक कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।
कलेक्टर नीरज सिंह मंगलवार सुबह श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भगवान श्री महाकालेश्वर जी का दर्शन पूजन किया। पूजा प्रक्रिया मंदिर प्रबंध समिति के पूर्व सदस्य व पुजारी राजेश शर्मा द्वारा सम्पन्न कराई गई। विधि विधान से पूजा करने के बाद कलेक्टर नीरज सिंह ने नंदी के कान में अपनी मनोकामना बोलकर आशीर्वाद मांगा। मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक संदीप सोनी द्वारा नीरज सिंह का दुपट्टे, प्रसाद व भगवान श्री महाकाल की फोटो प्रदान कर सम्मान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।