ग्वालियरः बन्हेरी ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर नीतू विक्रम सिंह विजयी

ग्वालियरः बन्हेरी ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर नीतू विक्रम सिंह विजयी
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः बन्हेरी ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर नीतू विक्रम सिंह विजयी


ग्वालियर, 9 जनवरी (हि.स.)। त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2023 (उत्तरार्द्ध) के तहत हुए उप चुनाव में ग्वालियर जिले की ग्राम पंचायत बन्हेरी में सरपंच पद पर नीतू विक्रम सिंह विजयी रही हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हाकिम सिंह रावत को 166 मतों से पराजित किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार दिनेश चौरसिया ने मंगलवार को नीतू विक्रम सिंह को विजयी होने का प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

बन्हेरी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए डाले गए मतों की गिनती मंगलवार 9 जनवरी को जनपद पंचायत घाटीगाँव (बरई) के सभागार में की गई। ज्ञात हो बन्हेरी में गत 5 जनवरी को मतदान हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story