मंदसौर: एनडीआरएफ टीम ने स्टार्च फैक्ट्री में सीबीआरएन का किया मॉक ड्रिल

मंदसौर: एनडीआरएफ टीम ने स्टार्च फैक्ट्री में सीबीआरएन का किया मॉक ड्रिल
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: एनडीआरएफ टीम ने स्टार्च फैक्ट्री में सीबीआरएन का किया मॉक ड्रिल


मन्दसौर, 2 मार्च (हि.स.)। राजाराम एंड ब्रदर्स स्टार्च फैक्ट्री (मंदसौर) और एनडीआरएफ वाराणसी टीम द्वारा एनडीआरएफ (रासायनिक) का मॉक ड्रिल शनिवार को किया गया ।

11 वीं एनडीआरएफ के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा निर्देशन में एनडीआरएफ वाराणसी टीम व अल्फा जिलेटिन प्राइवेट लिमिटेड टीम के साथ मॉक ड्रिल किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य किसी भी रासायनिक आपदा के दौरान घायल व् चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रिस्पांस एजेंसियों का रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है। इस माॅक ड्रिल द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है।

इस सीबीआरएन (रासायनिक) आपातकाल पर आधारित मॉक ड्रिल के प्रथम चरण में एनडीआरएफ अधिकारियों, राजाराम एंड ब्रदर्स स्टार्च फैक्ट्री (मंदसौर) के अधिकारियों तथा अन्य हितधारकों द्वारा बैठक कर इस सीबीआरएन मॉक अभ्यास की सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार की गयी।

इस मॉक अभ्यास का सम्पूर्ण नेतृत्व एनडीआरएफ के टीम कमांडर इंस्पेक्टर सत्यजीत सिंह द्वारा भोपाल की 30 सदस्यीय पूर्ण प्रशिक्षित टीम द्वारा किया गया। सत्यजीत सिंह ने बताया कि आपसी समन्वय से सकारात्मक पहल व सशक्त रिस्पांस सिस्टम को विकसित करने से इस तरह एनडीआरएफ आपदाओं में होने वाली दुर्घटनाओं से आसानी से निपटा जा सकेगा तथा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी ।

इस मेगा मॉक अभ्यास के दौरान दिलीप कुमार जैन फैक्ट्री प्रबंधक, डी आर वर्मा सेनानी होमगार्ड मंदसौर सहित पूरा स्टाफ और एनडीआरएफ के इस्पेक्टर सत्यजीत सिंह सहित कुल 30 रेस्कुअर एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story