मप्रः पांचजन्य ऑडिटोरियम में एनसीसी नाइट का हुआ आयोजन

मप्रः पांचजन्य ऑडिटोरियम में एनसीसी नाइट का हुआ आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः पांचजन्य ऑडिटोरियम में एनसीसी नाइट का हुआ आयोजन


भोपाल, 1 फरवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक-डे) परेड-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ निदेशालय के एनसीसी कैडेट्स के उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन के लिये पांचजन्य ऑडिटोरियम में गुरुवार को एनसीसी नाइट का आयोजन किया गया। इसमें सुदर्शन चक्र कोर के जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग, लेफ्टीनेंट जनरल प्रीतपाल सिंह AVSM मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि एमपी-सीजी डायरेक्टरेट के एनसीसी कैडेट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पिछले वर्ष की तुलना में रैंकिंग में 5 स्थानों का सुधार किया है और ओवर-ऑल छठवाँ स्थान प्राप्त किया है। कैडेट्स ने इस वर्ष नौ व्यक्तिगत पदक और अन्य समूह प्रतियोगिताओं में विजयश्री हासिल की है।

एनसीसी नाइट्स में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कैडेट्स को मैडल और अन्य पुरस्कार प्रदान किये गये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story