मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेटस् ने जीते तीन स्वर्ण सहित 6 पदक

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेटस् ने जीते तीन स्वर्ण सहित 6 पदक
WhatsApp Channel Join Now
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेटस् ने जीते तीन स्वर्ण सहित 6 पदक


- गणतंत्र दिवस 2024 की घुड़सवारी प्रतिस्पार्धा में हासिल की उपलब्धि

भोपाल, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय के कैडेटस् ने गणतंत्र दिवस 2024 के लिये हुई घुड़सवारी प्रतिस्पर्धा में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। घुड़सवारी प्रतिस्पर्धा में नौ कैडेटस् शामिल हुए और पहली बार तीन स्वर्ण पदक सहित कुल छह पदक प्राप्त किये। कैप्टन राहुल गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि पदक तालिका में एमपी-सीजी निदेशालय को तृतीय स्थान मिला है। निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने विजेता कैडेटस् को बधाई और शुभकामनाएं दी।

नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस 2024 के लिये 4 से 16 जनवरी तक घुड़सवारी में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ। इसमें एसजीटी सुहाना गंभीर और कैडेट राहुल बघेल ने स्वर्ण पदक हासिल किया। कैडेट अभिषेक को रजत, कैडेट त्रिभुवन और कैडेट अंकित खराते को कांस्य पदक मिला। कैप्टन गुप्ता ने बताया कि गर्ल्स केटेगरी में एसजीटी सुहाना गंभीर को सर्वश्रेष्ठ राइडर ट्रॉफी मिली। सर्वश्रेष्ठ टेंट पेगर ट्रॉफी कैडेट राहुल बघेल ने जीती। एमपी-सीजी के एनसीसी कैडेटस्द्वारा हासिल उपलब्धियां कैडेटस्और उनके इन्स्ट्रक्टर स्टाफ के सतत् प्रयास, लगन और कठिन परिश्रम का परिणाम है।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story