एनसीसी कैडेट्स संस्कारों के ब्रांड एम्बेसेडर: राज्यपाल पटेल

एनसीसी कैडेट्स संस्कारों के ब्रांड एम्बेसेडर: राज्यपाल पटेल
WhatsApp Channel Join Now
एनसीसी कैडेट्स संस्कारों के ब्रांड एम्बेसेडर: राज्यपाल पटेल


- मानवीय संवेदनाओं और राष्ट्र सेवी युवाओं का निर्माण एनसीसी का दायित्वः राज्यपाल

- राजभवन में गणतंत्र दिवस परेड के प्रतिभागियों का हुआ स्वागत समारोह

भोपाल, 31 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि एनसीसी सिर्फ ट्रेनिंग नहीं है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं से भरे हुए, राष्ट्र के प्रति समर्पित युवाओं के निर्माण की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जिसका उद्देश्य राष्ट्र के प्रति समर्पण, त्याग, अनुशासन में रहते हुए एकता की भावना का विकास करना है। उन्होंने कैडेट्स का आव्हान किया है कि भावी जीवन में एनसीसी में मिले राष्ट्र, समाज की निस्वार्थ सेवा और संकल्प के संस्कारों के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में समाज में अपनी पहचान कायम करें।

राज्यपाल पटेल राजभवन के सांदीपनि सभागार में गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभागी एनसीसी कैडेट्स के स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह में एनसीसी कैडेट्स को पुरस्कृत भी किया। राज्यपाल के समक्ष कैडेट्स ने समूह नृत्य, गायन, काव्य पाठ की प्रस्तुतियों के साथ गणतंत्र दिवस शिविर के अनुभवों को साझा किया।

राज्यपाल ने कहा कि विकसित भारत के लिए जिस आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और वैचारिक परिवर्तन की अपेक्षा थी, वह दौर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब शुरू हो गया है। विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी के साथ पालन किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने इस वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ निदेशालय की 23 बालिका कैडेटों के चयन, घुड़सवारी प्रतियोगिता में छह पदक सहित तीसरा स्थान और पाँच स्थानों की प्रगति करते हुए इस वर्ष ओवर आल रैंकिंग में छठा स्थान हासिल करने के लिए सभी कैडेट्स और प्रशिक्षकों को बधाई दी।

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय अपर महानिदेशक मेजर जनरल एके महाजन ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में देश भर के 17 निदेशालयों के 2200 कैडेट्स भाग लेते हैं। इनके साथ विभिन्न प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद प्रदेश के कैडेट्स ने ओवरआल छठा स्थान प्राप्त करने की उपलब्धि अर्जित की है। इस वर्ष प्रदेश के 45 विद्यार्थियों के दल ने कर्तव्य पथ पर बैंड की प्रस्तुति भी दी है। उन्होंने बताया कि एनसीसी के कैडेट्स द्वारा वर्ष भर रक्त दान की गतिविधियाँ की जाती है। सामुदायिक और समाज सेवा के कार्यों के साथ ही सिकल सेल और थैलेसिमिया रोग जागरण के संबंध में जनजागृति के कार्य भी किये जा रहे हैं। पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत कैडेट्स सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्र कर स्थानीय निकायों को सौंप देते हैं। प्रत्येक कैडेट्स द्वारा एक पौधा लगाया जाता है। परिवार के सदस्यों को भी पौध रोपण के लिए प्रेरित किया जाता है।

राज्यपाल के समक्ष कैडेट्स ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

समारोह में एनसीसी कैडेट्स द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के विभिन्न रूपकों और गणगौर नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति दी। कैडेट अदिति मिश्रा ने देश भक्ति गीत हर करम अपना करेंगे, ए वतन तेरे लिये का गायन किया। समूह गान के माध्यम से “वो शक्ति है वो भक्ति है” गीत में महिला सशक्तिकरण को प्रस्तुत किया। गणतंत्र दिवस परेड के अनुभवों का रोहन रैकवार और कैडेट मानवी ने विवरण दिया। कैडेट शामली यादव ने “जागों राम” काव्य पाठ किया।

राज्यपाल ने कैडेट्स को पुरस्कृत किया

इस अवसर पर राज्यपाल पटेल ने गणतंत्र दिवस परेड में बेस्ट कैडेट रजत पदक विजेता कैप्टेन हर्षित मल्होत्रा, कैडेट मोहित देव को 2100 रूपये और कांस्य पदक विजेता सार्जेन्ट आयुष शिंदे को 1100 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में घुडसवारी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ घुडसवार का स्वर्ण पदक विजेता सार्जेन्ट सुहाना गम्भीर और टेंट पेगिंग में स्वर्ण पदक विजेता सार्जेन्ट राहुल बघेल को इक्यावन-इक्यावन सौ रूपये के नगद पुरस्कार प्रदान किये। पर्वतारोहण के बेसिक और एडवान्स कोर्स को पूरा करने वाली कैडेट सोनिका जाट, एचएमआई दार्जलिंग में बेस्ट पर्वतारोही अवार्ड विजेता सार्जेन्ट आदर्श सिंह, आल इण्डिया पैरा बेसिक कोर्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कैडेट रायना धुर्वे और 17 एन.सी.सी. निदेशालयों के मध्य मोस्ट एन्टर प्राईजिंग नेवल यूनिट के विजेता दल के सदस्यों को भी पुरस्कृत किया। समारोह के अंत में राज्यपाल को शिल्प कलाकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story