शिवपुरी: करैरा में नवनिर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण सम्पन्न
शिवपुरी, 22 फरवरी (हि.स.)। जिले के करैरा में नव निर्मित सिविल न्यायालय के भव्य भवन का लोकार्पण मा. न्यायमूर्ति रवि मलिमठ मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय जबलपुर मध्य प्रदेश के कर कमलों द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति मिलिंद रमेश फड़के पोर्ट फोलियो न्यायाधिपति जिला शिवपुरी उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश खण्ड पीठ ग्वालियर की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
नवीन न्यायालय भवन सर्व सुविधा युक्त होने के साथ ही इसमें महिला व पुरुषों की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया गया है । इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद सोनी, प्रधान जिला एवम् सत्र न्यायाधीश शिवपुरी, विवेक शर्मा, वंदना जैन, अमित कुमार गुप्ता, सज्जन सिंह सिसोदिया, जितेन्द्र मेहर, डी इस सोनिया, प्रदीप कुशवाह, कृष्ण बुखारिया, कमला गौतम, मोनिका यादव,अधिवक्ता संघ करैरा के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सिकरवार, सचिव रामनरेश तिवारी, तहसीलदार कल्पना शर्मा, नगर निरीक्षक सुरेश कुमार शर्मा सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/युगल किशोर शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।