प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रभावी कार्रवाई से नक्सलवाद अब खात्मे की ओरः हेमंत खंडेलवाल

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रभावी कार्रवाई से नक्सलवाद अब खात्मे की ओरः हेमंत खंडेलवाल


प्रभावी पुनर्वास नीति से हथियार छोड़कर शांति के पथ पर कदम बढ़ा रहे नक्सली

भोपाल, 07 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने रविवार को मध्य प्रदेश के बालाघाट में 10 हार्डकोर नक्सलियों द्वारा हथियार सहित आत्मसमर्पण करने पर उनको शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताया है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की प्रभावी कार्रवाई से मध्यप्रदेश सहित देशभर में नक्सलवाद अब खात्मे की ओर है।

खंडेलवाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक मध्य प्रदेश सहित देशभर में नक्सलवाद को समाप्त करने की जो तारीख निर्धारित की है, उससे पहले ही मध्य प्रदेश में नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों, पुनर्वास कार्यक्रम और सुरक्षाबलों की प्रभावी कार्रवाई से मध्य प्रदेश जल्द ही नक्सलवाद से मुक्त होगा। आज बालाघाट में दस हार्डकोर नक्सलवादियों ने जिस तरह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष हथियार सहित आत्मसमर्पण किया है, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि मध्य प्रदेश में नक्सलवाद अब पूरी तरह से दम तोड़ चुका है।

भाजपा सरकार के कार्यों से हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे नक्सलीभाजपा प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व एवं केंद्रीय गृह मंत्री शाह के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की भाजपा सरकार नक्सलवाद को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुरक्षाबलों ने मध्य प्रदेश में नक्सलवाद की कमर तोड़कर रख दी है। पुलिस व सुरक्षाबलों की प्रभावी कार्रवाई ने नवंबर माह में एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया था। पुलिस और सुरक्षाबलों की घेराबंदी और कार्रवाई से आज दस नक्सलवादियों ने हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। मध्य प्रदेश के इतिहास में यह सबसे बड़ा मौका है, जब एक साथ बड़ी संख्या में नक्सलवादियों ने शांति के पथ पर कदम बढ़ाने के लिए हथियार छोड़ा है। भाजपा सरकार हथियार छोड़ने वालो के लिए प्रभावी पुनर्वास नीति का लाभ दे रही है।

उन्होंने कहा कि मैं सभी नक्सलियों से अपील करता हूं कि वह हथियार छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हों, भाजपा सरकार उनके पुनर्वास की बेहतर नीति बनाकर कार्य कर रही है। मध्य प्रदेश में कानून का राज है। हथियार नहीं छोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए जो समय-सीमा निर्धारित की गई है, उससे पहले मध्य प्रदेश में नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story