नवसंवत-नवविचार संस्था मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को विक्रम अलंकरण से सम्मानित करेगी
उज्जैन , 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन की संस्था नवसंवत-नवविचार द्वारा इस वर्ष 29वां विक्रमोत्सव मनाया जाएगा। सम्राट विक्रमादित्य द्वारा प्रतिपादित विक्रम संवत की गौरवशाली परंपरा के तहत संस्था द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को विक्रम अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।
यह निर्णय बुधवार को मकर संक्रांति परिप्रेक्ष्य में सांदीपनि विधि महाविद्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में लिया गया। इस बैठक में शहर के बुद्धिजीवि,समाजसेवी, अभिभाषक एवं चिकित्सक उपस्थित थे।
यह जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष योगेश शर्मा चुन्नू एवं सचिव प्रतीक जैन ने बताया कि संस्था नवसंवत् नवविचार 28 वर्षों से विक्रम संवत के प्रथम दिवस से नवमी तक विक्रम महोत्सव का आयोजन कर रही है। इसके तहत गोपाल मंदिर पर इंद्र ध्वज आरोहण के साथ समारोह आरंभ होता है। प्रथम दिवस फव्वारा चौक पर महावीर उद्यान से रामघाट तक प्रभात फेरी निकालकर सूर्य को अध्र्य दिया जाता है। प्रतिदिन सम्राट विक्रमादित्य के नवरत्नों पर आधारित व्याख्यान, चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन होता है।
उन्होने बताया कि सम्राट विक्रमादित्य की परंपरा में संस्कृति एवं कला के लिए समर्पित व्यक्तित्व को विक्रम अलंकरण प्रदान किया जाता है। इस वर्ष मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को यह अलंकरण उज्जैन की गरिमा में अभिवृद्धि के निरंतर प्रयासों और सम्राट विक्रमादित्य की कीर्ति को समूचे विश्व तक फैलाने के उनके प्रयासों के आधार पर प्रदान किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता सम्राट विक्रमादित्य विवि के कुलगुरु प्रो.अर्पण भारद्वाज ने की। उन्होने कहाकि आयोजन को लेकर एक बैठक विश्वविद्यालय सभाकक्ष में शीघ्र रखी जाएगी। नगर की विभिन्न संस्थाओं को इसमें जोड़ा जाएगा। बैठक में डॉ. रामराजेश मिश्रा ने संस्था की 28 वर्षों की यात्रा की जानकारी दी।
बैठक में विक्रमादित्य के नो रत्नों के व्याख्यान हेतु वराह मिहिर पर प्रो.नारायण देसाई एवं प्रो.गोवर्धन दास, धन्वन्तरि पर डॉ संजीव श्रीवास्तव,डॉ.जगदीश सनमुखानी एवं डॉ. सतवींदर कौर सलूजा, शंकु पर प्रो.राजेशलाल मेहरा,कालिदास पर दिनेश रघुवंशी,अर्जुन सिसोदिया एवं कर्नल वी के सिंह , वर रुचि पर संस्कृति और प्रकृति वाहने,वेताल पर राजेश बादल एवं विजयदत्त धर के नामो पर चर्चा हुई।
बैठक में सुरेंद चतुर्वेदी,मनोहर बैरागी,अशोक सारवान,मनीष शर्मा,योगेश कुल्मी,निश्चल यादव,देवव्रत यादव,कवि अशोक भाटी,संजय आचार्य,संजय चौबे,डॉ.भारत सिंह,डॉ.जाकिर ख़ान, आजम शेख,संदीप मेहता,वासुदेव रावल, वीरेंद्र शर्मा, संचित शर्मा,गुरमीत सिंह उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

