भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में हुआ नेचर कैम्प का आयोजन

भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में हुआ नेचर कैम्प का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में हुआ नेचर कैम्प का आयोजन


भोपाल, 16 जनवरी (हि.स.)। राजधानी भोपाल स्थित राष्ट्रीय उद्यान वन विहार - जू में छात्र-छात्राओं में वन, वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा प्रकृति संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने की दृष्टि से भोपाल शहर एवं उसके आस-पास के ग्रामों के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिये एक दिवसीय नेचर कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को भी यहां नेचर कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बरखेडा, वी एच ई एल भोपाल के 49 छात्र/छात्राओं एवं पांच शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्रोत व्यक्ति रूप में भोपाल बर्डस से डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिक उपस्थित रहे।

विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रतिभागियों को पक्षी दर्शन, तितली, वन्यप्राणी दर्शन, फिल्म शो, स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियाँ कराई गई एवं जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। वन विहार के विभिन्न स्थलों पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी, वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। इसके अतिरिक्त वाघ, तेंदुआ, भालू, मगर, घडियाल, चीतल, सांभर, नीलगाय आदि वन्यप्राणियों का भी अवलोकन किया। इस दौरान वन विहार के सहायक संचालक एस के सिन्हा, इकाई प्रभारी पर्यटन रविकांत जैन एवं बायोलॉजिस्ट विजयबाबू नंदवशी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story