मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में एक मई को होगा राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान का सामूहिक गायन

WhatsApp Channel Join Now
मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में एक मई को होगा राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान का सामूहिक गायन


भोपाल, 29 अप्रैल (हि.स.) । राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत वन्दे मातरम् एवं राष्ट्र गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन 1 मई को प्रात: 10:15 बजे किया जाएगा।

जनसंपर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने मंगलवार को बताया कि इस सामूहिक गायन में मंत्रालय सहित सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्र गीत एवं राष्ट्र गान का आयोजन पटेल पार्क में किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story