राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल रिपोर्टर शर्मा पहुंचे ग्वालियर
- सोमवार को जेएएच एवं जिला चिकित्सालय का करेंगे निरीक्षण
ग्वालियर, 22 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल रिपोर्टर उमेश कुमार शर्मा ग्वालियर जिले के प्रवास पर हैं। वे वायुमार्ग से रविवार को ग्वालियर पहुँचे। वे सोमवार को जेएएच एवं जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे।
मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग शिकायत प्रकोष्ठ ग्वालियर-चंबल संभाग के आयोग मित्र डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल रिपोर्टर उमेश कुमार शर्मा सोमवार 23 सितम्बर को जयारोग्य चिकित्सालय समूह एवं जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां का जायजा लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।