नरसिंहपुरः सीवर लाइन की सफाई के दौरान करंट लगने से दो मजदूरों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
नरसिंहपुरः सीवर लाइन की सफाई के दौरान करंट लगने से दो मजदूरों की मौत


नरसिंहपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला मुख्यालय पर गुरुवार शाम सीवर लाइन के काम के दौरान दो मजदूरों को करंट लग गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, सीवर लाइन प्रोजेक्ट से संबंधित कंपनी स्टेशनगंज शुभनगर क्षेत्र में प्रेशर मशीन से लाइन सफाई का काम कर रही है। यहां पर शाम के समय काम करने के दौरान दो मजदूर किसानी वार्ड निवासी जितेंद्र (50) पुत्र सुनील यादव और दीपक (24) पुत्र बड्डू पटेल निवासी चिनकी उमरिया गांव कथित रूप से करंट की चपेट में आ गए। दोनों को वहां मौजूद ठेकेदार जिला अस्पताल लेकर गया। उसके बाद ठेकेदार ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। इस दौरान एक मजदूर के परिजन उसकी पतासाजी करते रोते बिलखते रहे।

अस्पताल चौकी से मिली जानकारी अनुसार, ठेकेदार ने मोबाइल नंबर लिखवाया। लेकिन अपना नाम नहीं लिखाया। पुलिस चौकी के कर्मचारी से एक बार बात हुई और उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। इसी तरह सीवर लाइन प्रोजेक्ट के प्रबंधक सरमेंद्र कार से जब उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने भी मोबाइल बंद कर लिया।

जिला श्रम पदाधिकारी ज्योति पांडे ने जांच कराने की बात कही है। उनके अनुसार निरीक्षक को मौके पर भेजकर पता लगाया जाएगा कि आखिर मजदूरों को करंट कैसे लगा? इस दौरान उनके पास सुरक्षा उपकरण थे कि नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story