अनूपपुर: नर्मदा जन्मोत्सव अमरकंटक में हुई भव्य सांध्यकालीन महाआरती
पुरोहितों के सस्वर नर्मदाष्टक एवं उपासना आरती ने श्रद्धालुओं को किया सम्मोहित
अनूपपुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। अमरकंटक में तीन दिवसीय माँ नर्मदा महोत्सव की शुरुआत के पहले दिन गुरूवार को माँ नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल पर माँ नर्मदा की संध्याकालीन सामूहिक विशेष महाआरती पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ सस्वर नर्मदाष्टक व माँ नर्मदा उपासना मंत्र एवं आरती का गायन कर माँ नर्मदा की आरती वंदना की गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही मां नर्मदा मंदिर परिसर में अखंड संकीर्तन का भी कार्यक्रम संचालित है। महाआरती के बाद अमरकंटक स्थित रामघाट में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शुरू हुआ। इस अवसर पर माँ नर्मदा मन्दिर, उद्गम स्थल एवं मंदिर परिसर पर आकर्षक रोशनी से सजाया, संवारा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश