मंदसौर: नपा ने नरसिंहपुरा में लगाया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

मंदसौर: नपा ने नरसिंहपुरा में लगाया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: नपा ने नरसिंहपुरा में लगाया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर


मंदसौर, 9 जनवरी (हि.स.)। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन शासन के द्वारा किया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिये मंगलवार को नरसिंहपुरा स्थित डॉ. अम्बेडकर मांगलिक भवन में नपा परिषद व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में आये हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा दी गई तथा पात्र हितग्राहियों को अतिथिगणों के हाथों हितलाभ के पत्रक का भी वितरण कराया गया। मंदसौर के वार्ड नं. 15 से 36 तक निवासरत नागरिकों के लिये यह शिविर आयोजित किया गया। प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक आयोजित इस शिविर में शासन के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगणों ने केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों के आवेदन लिए।

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आयोजित इस शिविर में कलेक्टर दिलीपकुमार यादव ने भी पहुंचकर स्टालों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों से चर्चा की। शिविर का उद्घाटन हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, नपा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।

हुडको के डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 वर्ष पूर्व शपथ लेते हुए कहा था कि हमारी सरकार गरीबों, वंचितों के लिये काम करेगी। अपनी मंशा के अनुरूप मोदीजी की सरकार ने आदिवासियों, अनुसूचित जातियों, किसानों के लिये काम किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story