मंदसौरः नाहरगढ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र मिला
मंदसौर, 5 अगस्त (हि.स.)। जिले के ग्राम नाहरगढ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसका उद्देश्य अच्छे प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को मान्यता देना तथा समुदाय में सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार करना है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ़ को वर्ष 2015-16 से लेकर वर्ष 2023- 24 तक निरंतर 8 वर्षों से तक भारत शासन द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय प्रोग्राम के अंतर्गत कायाकल्प अवार्ड प्राप्त किया है। इस वर्ष 2024 -25 में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र 2 अगस्त 2024 को प्राप्त हुआ । सेक्टर मेडिकल आफिसर डॉक्टर जगदीश गेहलोत के मार्गदर्शन में सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से प्राप्त हुआ। स्वास्थ्य केंद्र नाहरगढ के सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉक्टर बी एस भाटी व वरिष्ठ कर्मचारी यू एस नरवरिया के सेवा भावना से नाहरगढ स्वास्थ्य केंद्र की एक अलग ही पहचान व महत्व रहा है । नाहरगढ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दो विधान सभा क्षेत्र तथा तीन तहसील सीतामऊ, मल्हारगढ व मंदसौर ग्रामीण अंचल के मरीज उपचार के लिए यहा आते है।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।