मंदसौर : शिक्षक का ट्रांसफर होने पर छात्राओं ने चार घंटे तक सड़क पर किया जाम

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर : शिक्षक का ट्रांसफर होने पर छात्राओं ने चार घंटे तक सड़क पर किया जाम


मंदसौर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में सरकारी स्कूलों की हालत वैसे ही खस्ता है ऊपर से आए दिन मंदसौर जिले में स्कूली बच्चों का धरना प्रदर्शन देखने को मिल रहा हे। भानपुरा सुवासरा शामगढ़ के बाद अब नाहरगढ़ में स्कूली छात्राओं ने सड़क पर जाम लगाकर शिक्षक के ट्रान्सफर का विरोध किया है।

बता दे, की मध्यप्रदेश शासन द्वारा अतिशेष में शिक्षकों व शिक्षिकाओं के तबादला किए गई है, जिले में इस तबादला नीति मे मंदसौर जिले के विद्यालयों मे छात्र-छात्राओं में इस नीति के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंदसौर जिले के नाहरगढ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक की बालिकाओं ने इस नीती का विरोध करते हुए नाहरगढ कचनारा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, लगभग 4 घंटे से चले प्रदर्शन तीन दिन के आश्वासन के बाद खत्म हुआ, वही नाहरगढ़ शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय नाहरगढ़ के शिक्षक प्रितेश जैन जो की अंग्रेजी विषय का अध्ययन कराते थे अतिशेष ट्रांसफर नीति में उनका तबादला झलारा हाई स्कूल में हुआ है, वही ऐसी शिक्षिका शालिनी शर्मा जो की गणित का अध्ययन कराते थे उनका भी तबादला शासकीय माध्यमिक विद्यालय रणायरा हुआ है जिससे बाद नाहरगढ़ शासकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं नाहरगढ़-कचनारा मार्ग पर धरना प्रदर्शन कर शिक्षक शिक्षिका का तबादला रुकवाने की मांग की गई , लगभग 4 घंटे से चलें धरना प्रदर्शन के बाद विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नागुलाल मालवीय मोके पर आये और छात्राओं से बातचीत कर शिक्षक शिक्षिका का तबादला रुकवाने के लिये 3 दिन का आश्वासन दीया गया, जिसके बाद बालिकाओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story