नागदा : मां के साथ मारपीट करने वाले युवक को उसके भाइयों ने मौत के धाट उतारा

WhatsApp Channel Join Now
नागदा : मां के साथ मारपीट करने वाले युवक को उसके भाइयों ने मौत के धाट उतारा


नागदा, 8 जनवरी (हि.स.)। उज्जैन जिले के औधोगिक नगर नागदा में बुधवार को एक सनसनीपूर्ण धटना हुई। मां को आए दिन शराब के नशे में सताने वाले युवक के साथ ऐसी मारपीट की उसके भाइयों ने की जिससे युवक की मौत हो गई। बिड़लाग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनीष सिसौदिया उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ग्रेसिम श्रमिक बस्ती सी ब्लॉक टापरी की यह घटना है। मनीष शराब का आदी था और आए दिन अपनी मां के साथ मारपीट करता था। यह बात उसके भाइयों को नागवार गुजरी। दोपहर में उसके भाईयों ने मनीष के साथ मारपीट करने पर उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा हैकि मनीष के साथ लोहे के पाइप से मारपीट की। उसने अपने निवास स्थान पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस इस पूरे मामले की बारीकी से जांच करने में जुर्टी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कैलाश सनोलिया

Share this story