नागद: दुर्घटना मामले में जर्मन कंपनी लैंक्सेस के डायरेक्टर को नोटिस जारी

नागद: दुर्घटना मामले में जर्मन कंपनी लैंक्सेस के डायरेक्टर को नोटिस जारी
WhatsApp Channel Join Now
नागद: दुर्घटना मामले में जर्मन कंपनी लैंक्सेस के डायरेक्टर को नोटिस जारी


नागदा, 27 अप्रैल (हि.स.)। उज्जैन जिले के औद्योगिक नगर नागदा में बहुराष्ट्रीय जर्मनी कंपनी लैंक्सेस उद्योग में गत दिनों हुई एक दुर्घटना के मामले को औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने एक बार फिर गंभीरता से लिया है। दुर्घटना में ठेका मजदूर राकेश यादव घायल हुआ था। इस पूरे मामल की जांच के बाद उद्योग प्रबंधक की लापरवाही सामने आई थी। जांच के बाद शनिवार को कंपनी के हेड ऑफिस मुंबई में कार्यरत डायरेक्टर बलराम गौविंद खोट के नाम शौकॉज नोटिस जारी हुआ। इस नोटिस में साफ खुलासा किया गया है कि प्रबंधन की लापरवाही एवं कारखाना में सुरक्षा नियमों का उल्लघंन करने से दुर्घटना हुई। सात दिनों में डायरेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह शोकॉज हेल्थ एंड सैफटी डिपार्टमेंट के संभागीय कार्यालय उज्जैन से जारी किया गया। नोटिस में दो धारा 7 ए 2 (बी) तथा 7 ए 2(सी) के तहत न्यायलय में अपराघिक प्रकरण दर्ज करने का खुलासा किया गया है।

नोटिस की पुष्टि

नागदा हिस संवादाता को हिमांशु ने बताया लैंक्सेस कंपनी के डायरेक्टर बलराम पुत्र गोविंद खोट को नोटिस जारी कर दिया गया है। जब उनसे पूछा गया कि लापरवाही प्रबंधक के खिलाफ कब तक अपराधिकक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। उनका कहना थाकि अपराध की दो धाराओं में शोकॉज नोटिस दिया गया है। सात दिनों में जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद ही उचित कार्यवाही संभव है।

विदित हो कि गत अगस्त माह में इसी उद्योग में सुरक्षा साधनों में लापरवाही करने की बात सामने आई थी। एक ठेका मजदूर युसूफ पुत्र जमीर खां उम्र 40 वर्ष एक शेड का कार्य करते समय लगभग 4 मीटर उंचाई से गिरकर गंभीर घायल हुआ था।

हिंदुस्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story