नागदा-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी खाचरौद में लेंगे आमसभा

WhatsApp Channel Join Now

नागदा, 4 अप्रैल (हिंस) मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी 5 अप्रैल, शुक्रवार को उज्जैन जिले में स्थित खाचरौद में सुबह साढे दस बजे एक आमसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा उज्जैन- आलोट संसदीय क्षेत्र के कांग्रस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में होगी।

सभा को मंदसौर संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार दिलीप सिंह गुर्जर एवं उज्जैन जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कमल पटेल भी संबोधित करेंगे। ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष अनोखीलाल सोलंकी एवं नागदा शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल ने संयुक्त रूप से बताया आमसभा के बाद प्रत्याशी परमार एवं कांग्रेसजन शहर में जनसंपर्क भी करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील नपा खाचरौद अध्यक्ष गोविंद भरावा, जनपद अध्यक्ष प्रथ्वीराजसिंह पंवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबूलाल गुर्जर आदि ने की है।

हिंदुस्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया/नेहा

Share this story