नागदा: मासूम बालिका से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपित हिरासत में
नागदा, 27 फ़रवरी (हि.स.)। नागदा थाना पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उज्जैन जिले के नागदा में पुलिस थाना प्रांगण में एक पीड़ित मासूम के परिजनों ने आक्रोश जताया। परिजनों का आरोप था कि बरामदे में खेल रही 3 वर्ष की बालिका के साथ सोमवार रात लगभग 10 बजे सुरेश वर्रा (40) ने अंधेरे का फायदा उठाकर अश्लील हरकत की। बाद में बालिका के अंग से ब्लीडिंग शुरू हो गया जिसके बाद परिजन तुरंत अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि बालिका आरोपित के बरामदे में खेल रही थी इसी दौरान युवक ने इस तरह की हरकत की।
पुलिस के मुताबिक आरोपित के खिलाफ धारा 376 एवं 376 ए-बी पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
हिंदुस्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।