नागदा : लोकायुक्त ने पंचायत सचिव को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

WhatsApp Channel Join Now
नागदा : लोकायुक्त ने पंचायत सचिव को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया


नागदा, 13 मार्च (हि.स.)। उज्जैन जिले के औद्योगिक नगर नागदा के बस स्टैंड पर गुरूवार दोपहर लोकायुक्त टीम ने गांव पिपल्या मोलू के पंचायत सचिव जीवन बामनिया को 2 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही लोकायुक्त निरीक्षक दीपक सेजवार के नेतृत्व में हुई।

अधिकारी सेजवार ने बताया गांव पिपल्या मोले के अजय नामक व्यक्ति ने उज्जैन कार्यालय में यह शिकायत की थी। सचिव समग्र आईडी बनाने के लिए 2 हजार की मांग कर रहा है। उसे पत्नी के नाम से अलग से समग्र आईडी बनाना थी। उन्होंने बताया लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने इस मामले में एक टीम का गठन किया था। टीम ने नागदा के बस स्टैंड पर आरोपित को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। 500 रूपए के चार नोट आरोपित के पास से बरामद किए गए। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / कैलाश सनोलिया

Share this story