नागदा : शेषशायी कॉलेज पांच सदस्यों की जांच समिति के शिकंजे में

WhatsApp Channel Join Now
नागदा : शेषशायी कॉलेज पांच सदस्यों की जांच समिति के शिकंजे में


नागदा, 16 दिसबर (हि.स.)। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन के अधीन नागदा में संचालित शेषशायी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज कथित अनियमितताओं, कॉलेज से संबंधित भ्रामक विज्ञापन के प्रकाशन, कथित कूटरचित दस्तावेजों द्वारा विश्वविद्यालय को गुमराह करने तथा फर्जी प्रोफेसरों का रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के आरोप में अब जाँच के घेरे में है। यह जाँच शासकीय कन्या महाविद्यालय नागदा की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह की शिकायत पर हो रही है। शिकायत की जाँच के लिए सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने पाँच सदस्यों की एक समिति का गठन किया है।

इस जाँच समिति में प्रो. उमा शर्मा (आचार्य, रसायन अध्ययनशाला, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन), प्रो. डी. एम. कुमावत (निदेशक, महाविद्यालयीन विकास परिषद, विश्वविद्यालय, उज्जैन), प्रो. एस. के. मिश्रा (अधिष्ठाता, विद्यार्थी कल्याण एवं क्रियान्वयन, अर्थशास्त्र अध्ययनशाला, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय), प्रो. राजेश टेलर (आचार्य, सांख्यिकी अध्ययनशाला, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन) तथा प्रो. वंदना गुप्ता (प्राचार्य, शासकीय कालिदास कन्या अग्रणी महाविद्यालय, उज्जैन) को शामिल किया गया है।

इस मामले में उपकुलसचिव (अकादमिक) सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन रविशंकर सोनवाल ने जाँच समिति के सदस्यों को सूचना के लिए आदेश भी जारी किया है। उक्त शिकायत पर शिकायतकर्ता कुशवाह ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता कर प्रत्येक आरोप से संबंधित प्रमाण प्रोजेक्टर पर दिखाए गए।

सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उपकुलसचिव (अकादमिक) रविशंकर सोनवाल का कहना है कि शेषशायी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, नागदा के खिलाफ प्राप्त शिकायत पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने जाँच का आदेश दिया है। पाँच सदस्यों की समिति का गठन किया गया है। समिति की पिछली बैठक 25 नवंबर को हुई थी। अगली बैठक शीघ्र होगी।

वहीं शेषशायी कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, संचालक धर्मेंद्र गुप्ता का कहना है कि प्रेसवार्ता में और शिकायत में जितेंद्र कुशवाह ने शेषशायी कॉलेज से संबंधित जो आरोप लगाए हैं, वे सभी निराधार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कैलाश सनोलिया

Share this story