नागदाः मासूम बालिका के साथ अश्लील हरकत का प्रयास करने वाले आरोपित का मकान तोड़ा

नागदाः मासूम बालिका के साथ अश्लील हरकत का प्रयास करने वाले आरोपित का मकान तोड़ा
WhatsApp Channel Join Now


नागदाः मासूम बालिका के साथ अश्लील हरकत का प्रयास करने वाले आरोपित का मकान तोड़ा


नागदा, 29 फरवरी (हि.स.)। उज्जैन जिले के नागदा में गुरुवार को प्रशासन ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। गत दिनों तीन वर्ष की एक मासूम बालिका के साथ अश्लील हरकत का प्रयास करने वाले आरोपित सुरेश वर्रा का मकान प्रशासन ने तोड़ दिया। सुबह प्रकाश नगर स्थित मकान पर प्रशासन का अमला जेसीबी मशीन के साथ पहुॅचा और देखते ही देखते मकान को ध्वस्त कर दिया। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की कार्यवाही जारी थी। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस मौजूद थी। यह खबर शहर समेत समूचे पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैली और लोगों की भीड़ मौके पर लग गई।

गौरतलब है कि गत सोमवार की रात एक अधेड़ सुरेश वर्रा (उम 45 वर्ष) निवासी प्रकाश नगर नागदा के खिलाफ पुलिस थाने में यह मामला पहुंचा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भादवि की धारा 376 व 376 ए-बी में प्रकरण दज्र्र किया है। आरोप है कि सुरेश वर्रा ने रात के अंधेरे में उसके पड़ोस की एक बालिका के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया था। जिससे बालिका के गुप्तांग से ब्लड शुरू हो गया। उसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story