नागदा: रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए मंदिर में लगाई अर्जी
नागदा, 15 जुलाई (हि.स.)। उज्जैन जिले के नागदा में सोमवार को किराना व्यापारी संघ ने रूठे इंद्रदेवता को मनाने के लिए अनूठा कार्यक्रम रखा। शहर से लगभग 12 किमी दूर एतिहासिक डेलनपुर बालाजी मंदिर में पानी बरसाने के लिए एक अर्जी लगाई। बाद में मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया। पौधारोपण कार्यक्रम में महिलाओं ने भी भागीदारी की। इस अवसर पर सभी पर्यावरण के संरक्षण की शपथ ली।
हिन्दुस्थान समाचार / कैलाश स्नोलिया / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।