नागदा : उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस उपनिरीक्षक योगिता उपाध्याय को मिला प्रदेश स्तर का पुरस्कार

WhatsApp Channel Join Now
नागदा : उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस उपनिरीक्षक योगिता उपाध्याय को मिला प्रदेश स्तर का पुरस्कार


नागदा, 11 जून (हिंस) उज्जैन जिले के नागदा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सुश्री योगिता उपाध्याय को प्रशंसनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। विशेष पुलिस महानिदेशक (महिला सुरक्षा) पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से प्रदेश के तीन नामों की सूची में योगिता का नाम भी शुमार है। विभागीय घोषणा के मुताबिक विभाग द्धारा समय-समय पर सौंपे गए कार्यो को मेहनत एवं लगन से संपादित करने पर यह अवॉर्ड दिया जा रहा है। योगिता को एक सम्मानजनक राशि से पुरस्कृत करने का उल्लेख है।

गौरतलब हैकि नागदा थाने की उर्जा डेस्क प्रभारी योगिता ने पुलिस विभाग में अपने पुरूषार्थ तथा जनता में सदव्यवहार से लोकप्रियता हासिल की है। विशेषकर महिला अपराधों में नियंत्रण के नवाचार तथा महिला के अधिकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में बड़ा योगदान है। योगिता का मानना हैकि यह सम्मान जनता के प्रति पुलिस की समर्पण भावना का प्रतीक है। इस कार्य के लिए शुभचितंकों से मिली प्रशंसा सदैव याद रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कैलाश सनोलिया

Share this story