नागदा-शाकम्भरी प्रकोटय उत्सव में बिखरी सामाजिक समरसता और एकता की छटा
नागदा, 4 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा से लगभग 6 किमी दूर गांव पिपलौदा सागोती माता मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय शाकम्भरी प्राकटय महोत्सव का समापन रविवार को समारोह पूर्वक हुआ। कार्यक्रम में महंत नरेंद्रगिरी गिरी महाराज की उपस्थिति से कार्यक्रम समृद्ध हुआ।
इस मौके पर सामाजिक समरसता सम्मेलन भी हुआ। जिसमें सामाजिक समरसता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर शाहनवाज उदीन (छन्नु भैया) ने भाग लिया। बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम का प्रारंभ कन्या पूजन से हुआ। भंडारे में प्रसादी का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम सामाजिक समरसता और एकता की मिसाल बना।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कैलाश सनोलिया

