नागदा- अटल जी राजनीति को सेवा मानते थे -राजपाल डॉ. गहलोत
नागदा, 25 दिसंबर ( हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर गुरुवार को नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा सात दिवसीय अटल मेले का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नाटक के राज्यपाल डॉक्टर थावर चंदगहलोत थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अटलजी राजनीति को सत्ता नहीं, बल्कि सेवा, साधना और सिद्धांत मानते थे।
डॉ. गेहलोत ने कहा वे राष्ट्रकवि, कुशल वक्ता, संवेदनशील राजनेता और शब्दों की शालीनता के प्रतीक थे। उन्होंने सत्ता को साधन बनाया, साध्य नहीं। विरोध में रहते हुए भी मर्यादा नहीं छोड़ी और सत्ता में रहते हुए भी विनम्रता बनाए रखी।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा अटल निसर्ग उद्यान में निर्मित अटल इंडोर गेम्स हॉल का लोकार्पण किया गया, जहाँ बच्चों को टेबल टेनिस, शतरंज एवं कैरम जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। स्विमिंग पूल को भी पूरी तरह तैयार कर बच्चों की तैराकी प्रतिभा को निखारने के लिए समर्पित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष
संतोष ओ.पी. गेहलोत ने की। विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान, असंगठित कामगार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश धाकड़, सांसद प्रतिनिधि ओ.पी. गेहलोत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र अवाना, जिला महामंत्री राकेश यादव, मंडल अध्यक्ष प्रकाश जैन, विजय पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं पार्षद उपस्थित रहे।
480 मेधावी विद्यार्थी
नगर के 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 480 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही नगर पालिका के 618 अधिकारी-कर्मचारियों को गणवेश वितरित किए गए। इस अवसर पर इंडोर गेम्स, एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट एवं सुविधा घर का शुभारंभ भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अटल जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्माला पहनाकर किया गया। संचालन नपा उपाध्यक्ष सुभाषचंद शर्मा ने किया । आभार पार्षद बिट्टू यादव ने माना।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कैलाश सनोलिया

