नागदाः छेड़छाड़ के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, भेजा जेल

WhatsApp Channel Join Now
नागदाः छेड़छाड़ के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस, भेजा जेल


नागदा, 29 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में छेड़छाड़ के एक मामले में सोमवार सुबह पुलिस द्वारा आरोपियों का जुलूस शहर के मुख्य मार्ग से निकाला गया। बाद में एसडीएम कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

ग़ौरतलब है कि हिंदूवादी संगठन ने पुलिस के द्वारा तत्काल करने पर रविवार रात को पुलिस थाने का घेराव किया था। हिंदूवादी संगठन के प्रदर्शन के बाद एक विशेष वर्ग के तीन आरोपी बिलाल अहमद, नासिर और अली के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया था। जानकारी मिली है कि इस घटना के बाद विशेष वर्ग के लोग भी दोपहर तक पुलिस थाने में अपनी बात को रखेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / कैलाश सनोलिया

Share this story