डिंडौरी: पति ने तकिए से मुंह दबाकर की थी एसडीएम निशा नापित की हत्या
डिंडौरी, 29 जनवरी (हि.स.)। जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला एसडीएम निशा नापित की संदिग्ध मौत की गुत्थी पुलिस ने घटना के 24 घंटों के अंदर ही सुलझा ली है। पुलिस के अनुसार एसडीएम की हत्या उनके पति ने ही तकिए से मुंह दबाकर की थी।
बालाघाट रेंज के आईजी पुलिस मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि एसडीएम निशा नापित की हत्या उनके पति मनीष शर्मा ने तकिए से मुंह दबाकर की है। सबूतों को छिपाने के लिए पति ने घटना के बाद कपड़ों को वाशिंग मशीन में धुलने डाल दिया और सुखाया भी है। आईजी के मुताबिक पुलिस को मिले सबूत के आधार पर पति मनीष शर्मा (45) के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है।
गौरतलब है कि एसडीएम निशा नापित की रविवार दोपहर को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। एसडीएम के पति मनीष शर्मा ने पहले बताया था कि सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी ने बताया कि निशा को जब अस्पताल लाया गया था, उससे चार-पांच घंटे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
दूसरी तरफ एसडीएम निशा नापित की बहन ने आरोप लगाया था कि निशा के पति मनीष शर्मा के दूसरे लोगों से संबंध रहे हैं और वो निशा को पैसों के लिए प्रताड़ित करता था।
हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।