जबलपुर : नहर के किनारे मिली नाबालिग की लाश का रहस्य खुला, फूफा ने की थी हत्या
जबलपुर , 11 मई (हि.स.)। खमरिया थाना अंतर्गत समय नहर के किनारे मिली एक नाबालिक लड़की की लाश के रहस्य से पर्दा उठ गया है। पुलिस ने वारदात करने वाले सगे फूफा को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने लड़की की हत्या कर शव को नहर के किनारे फेंक दिया था। लड़की के सिर पर पत्थर से कई बार किए थे। आरोपी विक्रम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया कि घर में शादी थी जिसको लेकर कार्यक्रम चल रहे थे। नाबालिक लड़की ने नई साड़ी शादी में पहनने की इच्छा व्यक्त की, जिसे उसके फूफा ने सुन लिया एवं सभी से कहा कि मैं इसको नई साड़ी दिलाकर लाता हूं जिस पर नाबालिक लड़की अपने फूफा के साथ चली गई। कुछ घंटे बाद फूफा जब अकेला वापस आया तो लोगों ने पूछा उसने कहा वह उसे सड़क के किनारे छोड़ कर चला गया था, वह घर आ गई होगी इतना कहकर फूफा अपनी गाड़ी लेकर चला गया। थोड़ी देर बाद जब घर में सभी लोग लड़की को ढूंढने लगे उसी समय लड़की के चाचा ने फूफा का टूटा हुआ मोबाइल देखा जिस पर उसे शक हुआ।
उन्होंने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। इसी बीच पुलिस को किसी ने सूचना दी कि नहर के किनारे एक लड़की की लाश पड़ी हुई है जिस पर परिवार वाले सकते में आ गए। वहीं, शक के आधार पर पुलिस ने फूफा विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। पुलिस की सख्ती के आगे विक्रम सिंह टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
फिलहाल लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई से पर्दा उठेगा। वहीं घर में शादी के दिन लड़के पक्ष के लोग बारात लेकर नहीं आए, केवल दुल्हन को सादगी से ले गए। दूसरी तरफ जिस घर में बुआ की बारात आना थी, वहां से भतीजी की अर्थी निकली।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।