मप्र विस चुनाव: मेरा लक्ष्य है कि सुरखी प्रदेश की विकसित विधानसभाओं में शुमार हो : गोविंद सिंह

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: मेरा लक्ष्य है कि सुरखी प्रदेश की विकसित विधानसभाओं में शुमार हो : गोविंद सिंह


भोपाल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। सुरखी विधानसभा की पहले क्या हालत थी, आप जानते ही हैं। वर्तमान में सुरखी विधानसभा का पूरा परिदृश्य ही बदल गया है। तब और अब की सुरखी में फर्क आप साफ देख सकते हैं। गांव- गांव डामर और सीमेंट सड़कों से जुड़ गये हैं तो चिकित्सा केन्द्र और स्कूलों के लिए ग्रामीण और विद्यार्थियों को भी सागर नहीं जाना पड़ रहा है। मेरा लक्ष्य है कि आने वाले समय में सुरखी विधानसभा प्रदेश की सबसे विकसित विधानसभा में शामिल हो। अब सुरखी विधानसभा का समय बदल गया है और अनेक विकास कार्यों से उसकी तस्वीर भी बदल रही है।

यह बात सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कही। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविदं सिंह राजपूत ने सोमवार को धुंआधार जनसंपर्क के तहत ग्राम मरदानपुर, मोहासा, लखनपुर, मैनवाराकला, सोटेर, मैनवाराखुर्द, ततारपुर, बेरखेड़ी, विचपुरी, दादपुर, टेहराटेहरी आदि गांव में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद लिया।

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि किसानों का सम्मान और माताओं बहनों मान भाजपा की सरकार ने ही बढ़ाया है। प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री रहते हुये मैने हमारे विधानसभा सुरखी में वह सब करने का प्रयास किया है जो यहां के लोगों की मांग थी। इस क्षेत्र में आज से 25 साल पहले न तो पक्की सड़कें थी न ही अन्य सुविधायें। हमने विकास कार्य करके भरसक प्रयास किया है कि लोगों को सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधायें मिले। हजारों साल करोड़ की राशि से हुए विकास कार्यों से अब सुरखी की तस्वीर बदल रही है। आने वाले समय में यह विधानसभा प्रदेश की उन विधानसभाओं में शामिल होगी जहां हर तरह की सुविधायें मौजूद हैं।

भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हमने यह ठाना है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को ईलाज के लिए कहीं और ना जाना पड़े इसके लिए स्वास्थ्य की तमाम व्यवस्थायें की हैं और आगे भी करेंगे। राहतगढ़ में बड़ा सिविल अस्पताल बन गया है वहीं बड़े कस्वों में स्वास्थ्य केन्द्र, संजीवनी क्लीनिक स्थापित हो गये हैं इसके अलावा स्कूल भवनों के बन जाने से बच्चों की पढ़ाई का स्तर भी सुधर रहा है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण से व्यापारियों को सुविधायें मिली हैं और ग्राहिकों को भी, सबसे बड़ी समस्या इस क्षेत्र की पेयजल की रही है।

गोविंद सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोगों को पेयजल के लिए दूर दूर तक भटकना ना पड़े इसलिए पूरा जोर नल जल योजनाओं पर है। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह ने बताया कि विकास कार्यों के साथ ही संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हम हमेशा ही तत्पर रहते हैं। इसके तहत सांस्कृतिक दलों, भजन कीर्तन मंडलियों को वाद्य यन्त्र उपलब्ध कराए हैं। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने के लिए नलजल योजनाओ की जरिए घर घर टोंटी के माध्यम से पानी मिलने लगा है, जो गांव रह गए हैं उन में भी नलजल योजना स्थापित होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story