मप्रः नए वर्ष पर मुस्लिम परिवार कराएगा श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ

मप्रः नए वर्ष पर मुस्लिम परिवार कराएगा श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः नए वर्ष पर मुस्लिम परिवार कराएगा श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ


नरसिंहपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। जिले के गोटेगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम सर्रा महगुवां में नए वर्ष के उपलक्ष्य में एक मुस्लिम परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है। यह आयोजन आगामी एक से आठ जनवरी तक होगा। इस आयोजन की चर्चा सभी जगह हो रही है, क्योंकि यह मुस्लिम परिवार द्वारा कराया जा रहा है।

सप्ताहभर तक चलने वाली इस भव्य संगीतमय भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ कथा में विख्यात कथा व्यास अभिमन्यु कृष्ण भागवताचार्य महाराज मथुरा-वृंदावन एवं भजनामृत रसधारा आनंद मूर्ति अन्नपूर्णा देवी मथुरा वृंदावन शामिल हो रही हैं, जिनके मुखारविंद से भक्त कथा श्रवण करेंगे और पुण्य लाभ लेंगे।

इस कथा के आयोजक नियाज खान, मारिया खान, दिलावर खान, एसएम खान हैं, जबकि यजमान के रूप में रानू कुशवाहा, राजेंद्र ठाकुर, सुमन ठाकुर, इंदु ठाकुर, मनीषा ठाकुर शामिल रहेंगे। सनातन धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रखने वाले इस मुस्लिम परिवार के आयोजन से हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच क्षेत्र में भाईचारा का संदेश घर-घर पहुंच रहा है।

आयोजन कर्ता मुस्लिम परिवार ग्राम सर्रा महगुवां निवासी नियाज खान ने शनिवार को बताया कि संपूर्ण क्षेत्र में एकता और भाईचारा का सौहार्दपूर्ण वातावरण का संदेश देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें क्षेत्र के हिंदू भी बढ़-चढ़कर यजमान के रूप में भी शामिल हो रहे हैं।

कल कलश यात्रा और कन्यापूजन से होगी शुरुआत

नियाज खान ने बताया कि श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ नव वर्ष पर एक जनवरी को कलश यात्रा एवं कन्या पूजन से होगा। हाईस्कूल के पीछे ग्राउंड पर यह कथा आगामी आठ जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर एक से शाम पांच बजे तक होगी। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासियों से कथा स्थल पहुंचकर धर्मलाभ उठाने का आह्वान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story