जीवन को तनावमुक्त करता है संगीतः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

जीवन को तनावमुक्त करता है संगीतः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
WhatsApp Channel Join Now
जीवन को तनावमुक्त करता है संगीतः उप मुख्यमंत्री शुक्ल


- उप मुख्यमंत्री ने 32वें सुरताल महोत्सव के प्रतिभागियों को सम्मानित किया

भोपाल, 15 जून (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल शनिवार को रीवा में 32वें सुरताल महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संगीत जीवन को तनाव से मुक्त कर देता है। गायन और वादन की कला जीवन में मिठास घोल देती है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सतना के प्रसिद्ध गायक दीपक अंश तथा अदभुत नर्तक आदित्य मालवीय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

विन्ध्य के कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का मिल रहा अवसर

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि श्री कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम विन्ध्य के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दे रहा है। मुकेश एण्ड मुकेश आर्केस्ट्रा ने पिछले 32 वर्षों से विन्ध्य में संगीत की अलख जगाई है। इसके जनक और गुणी कलाकार स्व. मुकेश दुबे असमय ही हम सबको छोड़कर चले गए, लेकिन उनके परिवार के सदस्यों ने सुरताल महोत्सव की परंपरा को बनाए रखा। इसका लगातार और पूरी भव्यता से आयोजन हो रहा है। यह मंच विन्ध्य के कलाकारों को आगे बढ़ने के अवसर देने के साथ-साथ राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय कलाकारों के माध्यम से कलाकारों को प्रेरित भी कर रहा है।

विन्ध्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं, दो सेनाओं की कमान विन्ध्य के सपूतों के हाथ में

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि विन्ध्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हाल ही में थल सेना अध्यक्ष बने उपेन्द्र द्विवेदी रीवा के और कुछ दिनों पूर्व देश की नौसेना के अध्यक्ष बने दिनेश त्रिपाठी सतना के लाल हैं। देश की दो सेनाओं की कमान विन्ध्य के सपूतों के हाथ में है। क्रिकेट में ईश्वर पाण्डेय और कुलदीप सेन ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर रीवा का नाम रोशन किया है।

उप मुख्यमंत्री ने समारोह में द टाकिंग ट्विटर पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षित करने का यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और पुस्तक बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। इस अवसर पर पूर्व महापौर राजेन्द्र ताम्रकार, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में कलाप्रेमी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story