जबलपुर : आईएसबीटी में फिर एक और हत्या से सनसनी
जबलपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। मप्र की संस्कारधानी जबलपुर में बुधवार को आईएसबीटी के पास रैन बसेरा के सामने एक ऑटो चालक की सिर पर पत्थर पटककर अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। घटना की सूचना मिलते ही गोहलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
परिजनों के अनुसार बुधवार सुबह तीन युवक आकाश को अपने साथ लेकर गए थे। परिजन उन युवकों को पहचान नहीं पाए हैं। इसके कुछ ही समय बाद आकाश की हत्या की खबर मिली। परिजनों के बयान के बाद हत्या पूर्व नियोजित होने की आशंका जताई जा रही है। गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान आकाश उर्फ पप्पू, निवासी खिन्नी मोहल्ला, कोतवाली के रूप में हुई है। आकाश पेशे से ऑटो चालक था।
पुलिस के अनुसार उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं और शव के पास ही एक बड़ा पत्थर पड़ा हुआ था, जिससे उसकी हत्या किए जाने की आशंका है। प्रारंभिक जांच में मामला स्पष्ट रूप से हत्या का प्रतीत हो रहा है। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे आकाश अपने घर से निकला था। इसी दौरान खिन्नी मोहल्ले में उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया। विवाद के बाद आरोपी आकाश को जबरन घसीटते हुए क्षेत्रीय बस स्टैंड के पास ले गए, जहां सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। आरोपियों की तलाश के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आईएसबीटी जैसे व्यस्त और संवेदनशील इलाके में हुई इस हत्या ने शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

