राजगढ़ःबाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर की पत्रकार की हत्या,केस दर्ज
राजगढ़,18 सितम्बर (हि.स.)। जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र में सिविल अस्पताल रोड पर स्कूटी पर बैठे स्थानीय पत्रकार की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और पांच से छह संदेही आरोपितों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात पत्रकार सलमान अली अपने 9 वर्षीय बेटे के साथ अस्पताल रोड स्थित मेडीकल के सामने स्कूटी पर बैठे थे। तभी हाइवे तरफ से आए बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से पत्रकार सलमान अली की कनपटी पर पिस्टल से गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से घायल पत्रकार को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पत्रकार पर पिछले साल फरवरी माह में भी बदमाशों ने तलवार व चाकू से हमला किया था, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। पुलिस ने मामले में संदेही आरोपितों के खिलाफ धारा 103(1) ,3/5 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।