जबलपुरः ओव्हर ब्रिज पर की गई डॉक्टर की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भेड़ाघाट थाना अंतर्गत सहजपुर ओवरब्रिज पर की गई डॉक्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में से तीन को भेड़ाघाट तो चार आरोपियों को शहपुरा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।
डॉ महेन्द्र साहू की हत्या मामूली से विवाद पर की गई थी। जिसमें सात दोस्तों ने महेन्द्र की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। जिनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि हत्या की मुख्य वजह शराब पीने के दौरान हुई गाली-गलौज और मामूली विवाद है। जिसमें वारदात वाले दिन आरोपी एक स्थान पर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान मृतक महेंद्र साहू वहां पहुंचा। किसी बात को लेकर महेंद्र का आरोपियों से विवाद हो गया और उसने उन्हें अपशब्द कह दिए। गाली-गलौज से आक्रोशित होकर आरोपियों ने महेन्द्र की हत्या करने की योजना बनाई। जब महेंद्र अपनी खराब खड़ी स्कॉर्पियो के पास पहुंचा, तो आरोपियों ने उसे घेर लिया और धारदार हथियारों से हमला कर उसकी जान ले ली।
हत्या की वारदात को नकुल कोल, नितिन उर्फ गज्जू बर्मन, दुर्गेश बर्मन, दीपक बर्मन, सौरभ ठाकुर, अनिकेत उर्फ नंदी कोल, 16 वर्षीय विधि विवादित बालक ने अंजाम दिया जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुखबिरों और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से घेराबंदी की। कार्रवाई के दौरान 3 आरोपियों को भेड़ाघाट क्षेत्र से और 4 आरोपियों को शहपुरा के खिरकाखेड़ा से गिरफ्तार किया गया।
मामला बीते तीन जनवरी का है जब अपने दोस्तों के साथ पाटन निवासी महेन्द्र उर्फ अभिषेक उज्जैन जा रहा था। रास्ते में उसकी कार खराब हो गई तभी मोटर साइकिल में नकाबपोश युवक पहुँचे और चाकू मारकर महेन्द्र की हत्या कर दी। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जाँच की। जिसमें कुछ लोगों की शिनाख्त हो सकी जिसके बाद एक के बाद एक सभी आरोपी सलाखों के पीछे पहुँच गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

