मप्रः मुन्नी बाई को अब बारिश की जरा भी चिंता नहीं रही

मप्रः मुन्नी बाई को अब बारिश की जरा भी चिंता नहीं रही
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुन्नी बाई को अब बारिश की जरा भी चिंता नहीं रही


भोपाल, 28 फरवरी (हि.स.)। वो दिन अब दूर हुए, जब मुन्नी बाई को बारिश में भीगने की चिंता सताती थी, क्योंकि उसकी छोटी-सी कच्ची टपरिया (झोपड़ी) बरसात के दिनों में यहां-वहां से टपकती रहती थी। मुन्नी बाई के जीवन में वरदान बनकर आई प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना। इस योजना से विशेष पिछड़ी जनजातीय समूह के कई गरीब परिवारों का पक्के घर का सपना अब साकार होने लगा है। मुन्नी बाई का भी अब पक्का घर बन गया है। यह जानकारी बुधवार को जनसम्पर्क अधिकारी घनश्याम सिरसाम ने दी।

शिवपुरी तहसील के चांदपुर गांव की मुन्नी बाई बताती हैं कि वे अपने कच्चे घर की कठिनाइयों से भारी परेशान थीं। दो साल पहले उनके पति नहीं रहे। अपने परिवार के साथ वह पहले एक कच्ची टपरिया में रहती थीं। कच्ची टपरिया में बारिश में लगातार पानी टपकता रहता था, जिससे खाने-पीने का सामान भी खराब हो जाता था। मकान गिरने की चिन्ता से भी मन हमेशा डरा रहता था। कच्चे घर की और भी कई परेशानियां थीं। तब वे सोचती थीं, कब उनका भी खुद का पक्का घर बनेगा? पर मुन्नीबाई की पीड़ा को सरकार ने समझा और अब प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से उसका पक्का घर बन गया है। अपना घर पाकर मुन्नी बाई बेहद खुश हैं। इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बार-बार धन्यवाद देती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story