मंदसौर: नपा परिषद ने मंदिरों की सफाई हेतु शुरू किया विशेष अभियान

मंदसौर: नपा परिषद ने मंदिरों की सफाई हेतु शुरू किया विशेष अभियान
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: नपा परिषद ने मंदिरों की सफाई हेतु शुरू किया विशेष अभियान


मन्दसौर 17 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एवं मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार नगरपालिका परिषद मंदसौर के द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर की प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर नगर के मंदिरों व धार्मिक स्थानों के परिसरों की विशेष सफाई का अभियान प्रारंभ किया गया है। नपा परिषद ने मंदसौर नगर के सभी मंदिरों के परिसरों की विशेष सफाई हेतु दिशा निर्देश जारी किये हैं।

नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बुधवार को कागदीपुरा के प्राचीन गणेश मंदिर पहुंचकर मंदिर परिसर की सफाई की तथा नपा के सफाई अमले से भी आसपास के क्षेत्रों की विशेष सफाई कराई। मंगलवार को इस वृहद सफाई अभियान को लेकर नपा कार्यालय में पार्षदगणों के साथ बैठक भी हुई थी। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार बुधवार से मंदसौर नगर पालिका के द्वारा 22 जनवरी तक मंदसौर नगर के सभी मंदिरों धार्मिक स्थानों के परिसरों की विशेष सफाई का अभियान प्रांरभ किया गया है। इसी उपलक्ष्य में नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कागदीपुरा के श्री गणेश मंदिर पहुंचकर अपने हाथों से पूरे मंदिर परिसर को पानी से साफ किया और सफाई उपकरणों की मदद से पूरे मंदिर की सफाई की। इस अवसर पर हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, सीएमओ सुधीरकुमार सिंह, विनय दुबेला, निलेश जैन, कमलेश सिसौदिया ने भी स्वच्छता अभियान में भागीदारी की तथा अपने हाथों से नपाध्यक्ष के साथ पूरे मंदिर की सफाई की। सफाई के बाद जनप्रतिनिधियों ने गणेशजी की प्रतिमा को पुष्प भी अर्पित किये। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story