अदिति गर्ग होगी मंदसौर की नई कलेक्टर

WhatsApp Channel Join Now
अदिति गर्ग होगी मंदसौर की नई कलेक्टर


मंदसौर।, 23 जुलाई (हि.स.)। राज्य सरकार ने दो जिलों के कलेक्टरों के तबादले किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य सचिव वीरा राणा ने राज्यपाल के आदेश के अनुसार यह निर्णय लिया है। तबादले के आदेश में मंदसौर और कटनी जिले शामिल हैं।

मंदसौर के वर्तमान कलेक्टर दिलीप कुमार यादव (2014 बैच) को कटनी जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं, सुश्री अदिति गर्ग (2015 बैच) को मंदसौर जिले की नई कलेक्टर बनाया गया है। सुश्री अदिति गर्ग वर्तमान में उप सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय तथा संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश, भोपाल के अतिरिक्त प्रभार में थीं।

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलौआ / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story