भोपालः भोजपुर क्लब में इवेंट के दौरान मिसेज सेंट्रल इंडिया नेहा तिवारी का क्राउन हुआ चोरी

WhatsApp Channel Join Now
भोपालः भोजपुर क्लब में इवेंट के दौरान मिसेज सेंट्रल इंडिया नेहा तिवारी का क्राउन हुआ चोरी


भोपालः भोजपुर क्लब में इवेंट के दौरान मिसेज सेंट्रल इंडिया नेहा तिवारी का क्राउन हुआ चोरी


भोपाल, 15 सितंबर (हि.स.)। राजधानी भोपाल के हबीबगंज क्षेत्र स्थित भोजपुर क्लब से मिसेज सेंट्रल इंडिया का क्राउन चोरी चला गया है। घटना रविवार की शाम नारी शक्ति सम्मान समारोह के दौरान हुई है, लेकिन नेहा की ओर से रविवार की शाम हबीबगंज थाने में शिकायती आवेदन भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि शनिवार शाम नारी शक्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम का समापन हो रहा था। फोटोशूट चल रहा था। उन्होंने क्राउन को स्टेज के करीब रखी टेबल पर रख दिया था। 10 मिनट बाद वे क्राउन लेने पहुंची तो वो गायब था।

बता दें कि भोजपुर क्लब शहर के एलीट वर्ग का सोशल क्लब माना जाता है। क्लब में इस तरह की चोरी होना सभी को हैरान कर रहा है। इस कार्यक्रम में भोपाल की महापौर मालती राय समेत शहर की कई हाई प्रोफाइल महिलाएं मौजूद थीं। हबीबगंज थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि नेहा से फोन पर संपर्क किया है। जल्द उन्होंने थाने आकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

गौरतलब है कि नेहा तिवारी ने 2023 में मिसेज सेंट्रल इंडिया का खिताब जीता था। नेहा के लिए यह क्राउन इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि उन्हें कोरिया में होने वाले इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन मिसेज इंडियन ओशन 2024 में पार्टिसिपेट करना है। यह कॉम्पिटिशन अगले हफ्ते ही है। क्राउन के चोरी होने के बाद नेहा के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले पर संकट आ गया है। नियमों के अनुसार वे बिना ताज के कोरिया में होने वाले कॉम्पिटिशन में भाग नहीं ले पाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story