जबलपुरः सुरक्षा संस्थान आयुध निर्माणी खमरिया को बम से उड़ाने की धमकी
जबलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मौजूद आयुध निर्माणी खमरिया को भी ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही फैक्ट्री परिसर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया। फैक्ट्री प्रबंधन ने विशेष सतर्कता बरतते हुए फिलिंग सेक्शन में गहन तलाशी कराई। डॉग स्क्वॉड की मदद से मंगलवार से बुधवार तक जांच चली, जबकि बम स्क्वॉड ने पूरे दिन परिसर में डेरा डाले रखा।
आयुध निर्माणी खमरिया के आधिकारिक ईमेल आईडी पर 22 दिसंबर को एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ था। मेल में 23 दिसंबर को फैक्ट्री में ब्लास्ट किए जाने की बात कही गई थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जबलपुर पुलिस, आर्मी और डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसियां तत्काल जांच में जुट गईं। सूचना मिलते ही फैक्ट्री के सुरक्षा विभाग को सतर्क किया गया और पूरे परिसर में निगरानी बढ़ा दी गई।
धमकी की जानकारी मिलते ही जबलपुर पुलिस ने फैक्ट्री और आसपास के इलाकों में सघन सर्चिंग अभियान शुरू किया। एएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि धमकी को गंभीरता से लेते हुए बुधवार सुबह तक फैक्ट्री परिसर की गहन तलाशी ली गई। साथ ही ईमेल के सोर्स और भेजने वाले की पहचान के लिए तकनीकी जांच भी की जा रही है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह धमकी भरा ईमेल तमिलनाडु से भेजे जाने का संकेत दे रहा है, जिसमें इटारसी और जबलपुर—दोनों आयुध निर्माणियों को उड़ाने की बात कही गई थी। हालांकि, अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि यह मॉक ड्रिल भी हो सकती है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

