मप्र उद्यानिकी विभाग के एमपीएफएसटीएस पोर्टल को भारत सरकार ने सराहा

WhatsApp Channel Join Now
मप्र उद्यानिकी विभाग के एमपीएफएसटीएस पोर्टल को भारत सरकार ने सराहा


- केन्द्र के एमआईडीएच सुरक्षा पोर्टल के साथ किया एकीकरण

भोपाल, 24 जून (हि.स.)। उद्यानिकी के क्षेत्र में कार्य करने वाले किसानों के लिये मध्य प्रदेश सरकार के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा बनाये गये एमपीएफएसटीएस (मध्य प्रदेश फार्मर सब्सिडी ट्रेकिंग सिस्टम) को भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग द्वारा सराहा गया है। मध्य प्रदेश एकमात्र राज्य है, जिसके द्वारा भारत सरकार के एमआईडीएच (मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टीकल्चर) सुरक्षा पोर्टल के साथ एकीकरण की कार्यवाही की गयी है।

केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव प्रियारंजन ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अन्य राज्यों से भी मध्यप्रदेश की तर्ज पर तेजी से काम करने के निर्देश दिये।

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण आयुक्त प्रीति मैथिल ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत किसानों के पंजीयन, वार्षिक कार्य-योजना तैयार करने, बजट आवंटन करने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। इसी क्रम में भारत सरकार के कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा भी एमआईडीएस सुरक्षा पोर्टल तैयार किया गया है। मध्य प्रदेश में यह प्रक्रिया पूर्व से ही संचालित है। इसका भारत सरकार के निर्देशानुसार एमआईडीएस सुरक्षा पोर्टल के साथ सफलतापूर्वक एकीकरण किया गया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी अनूप पंत, ज्वाइन डायरेक्टर सी.पी. गाँधी, असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज शर्मा, तकनीकी विशेषज्ञ मोहित वर्मा तथा नेहा माथुर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण जयमाला सिंह, अशोक मिश्रा, डॉ. श्वेता श्रीवास्तव सहित तकनीकी टीम के सदस्य शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story