भोपाल के इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने उपचान में लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल के इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने उपचान में लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा


भोपाल, 04 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के एक निजी अस्पताल मेें इलाजरत यवुक की माैत के बाद परिजनाें ने जमकर हंगामा किया। परिजनाें ने ईलाज में लापरवाही का आराेप लगाते हुए अस्पताल में ताेड़फाेड़ की।पूरा घटनाक्रम शनिवार देर रात का है, जिसका वीडियाे रविवार काे सामने आया है। वीडियो में एक नर्स मृतक को रिवाइव करने के लिए सीपीआर देने का प्रयास कर रही है। उसके अलावा वार्ड में ना कोई डॉक्टर व अन्य स्टाफ है। मामला बिगड़ता देख अस्पताल का स्टाफ समेत गार्ड तक मौके से खुद को बचाते हुए निकल गए थे।

जानकारी के अनुसार बरखेड़ी निवासी 32 वर्षीय विशाल जोगी हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित अक्षय अस्पताल में भर्ती था। शनिवार शाम से उसकी स्थिति बिगड़ने लगी थी। ईलाज के दाैरान उसने दम ताेड़ दिया। इसके बाद परिजनाें ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि उनके बार बार कहने पर भी कोई सीनियर डॉक्टर नहीं आया। अस्पताल में हंगामे से पहले का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो विशाल के एक परिजन ने रिकॉर्ड किया है। जिसमें बेड पर लेटे मरीज को एक नर्स सीपीआर देते हुए रिवाइव करने का प्रयास कर रही है। वहीं, मौजूद परिजन अपने मरीज की स्थिति को देखते हुए रोने लगते हैं। वहीं, वीडियो रिकॉर्ड कर रहा व्यक्ति अस्पताल में एक भी डॉक्टर ना होने का आरोप लगा रहा है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पाेस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यह सभी आरोप गलत हैं। विशाल की स्थिति पहले से गंभीर थी। इसकी सूचना परिजनों को पहले से थी। अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक को बचाने का पूरा प्रयास किया था। जब परिजनों ने हंगामा शुरू किया तो पुलिस को सूचना दी गई थी। अस्पताल के स्टाफ के अनुसार, 30 से ज्यादा लोग अस्पताल में अचानक आ गए थे। जिन्होंने जमकर हंगामा किया। मामला बिगड़ता देख अस्पताल का स्टाफ समेत गार्ड तक मौके से खुद को बचाते हुए निकल गए थे। अस्पताल स्टाफ के अनुसार, पहले से स्थिति की जानकारी होने के बाद भी परिजन युवक की मौत के बाद आक्रोशित हो गए। उन्होंने अस्पताल में लगे कांच, कुर्सियां, बोर्ड समेत अन्य सामान की तोड़ फोड़ कर दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story