मप्र : प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान स्वागत मंच टूटा, कुछ लोग घायल
भोपाल/जबलपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में पार्टी के स्टार प्रचारक एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को प्रदेश के जबलपुर जिले में एक किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा रोड शो किया। रोड शो के दौरान शहर के गोरखपुर क्षेत्र में बने दो स्वागत मंच टूट गए जिसके चलते मंच पर खड़े लोग नीचे गिर पड़े। इस घटना में कुछ लोग और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दरअसल पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग मंच पर चढ़ गए थे। पुलिस उन्हें समझाने में जुटी रही लेकिन लोग जबरन मंच पर चढ़ते रहे। जिसके बाद ये घटना सामने आई।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।