मध्‍य प्रदेश में ठंड का असर हुआ कम, दो दिन रहेगी राहत, 22-23 जनवरी के बाद हल्की बारिश के संकेत

WhatsApp Channel Join Now
मध्‍य प्रदेश में ठंड का असर हुआ कम, दो दिन रहेगी राहत, 22-23 जनवरी के बाद हल्की बारिश के संकेत


- पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में दिखेगा बदलाव

भोपाल, 19 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आसपास सक्रिय दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके असर से प्रदेश के पूर्वी जिलों में बादल छाए हुए हैं। आने वाने दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

बीते रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम सहित कई इलाकों में आसमान में बादलों की मौजूदगी रही। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की संभावना है, हालांकि इसके बाद बूंदाबांदी हो सकती है। सुबह के समय कोहरे का असर भी बना रहेगा। आज सोमवार सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना में मध्यम स्तर का कोहरा देखा गया। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत एक दर्जन से अधिक जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा। इस बीच, तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहने से तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। रविवार को दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। इसकी मुख्य वजह प्रदेश के ऊपरी हिस्से से गुजर रहे दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ भी मौसम को प्रभावित कर रहा है। 19 जनवरी और 21 जनवरी की रात से दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में असर दिखा सकते हैं, जिसका प्रभाव मध्य प्रदेश में भी पड़ने की संभावना है। इसके चलते 22 और 23 जनवरी के बाद प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

प्रदेश में सबसे कम तापमान शहडोल के कल्याणपुर में दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस रहा। खजुराहो में 5.8 डिग्री, नौगांव और उमरिया में 6 डिग्री, रीवा में 6.4 डिग्री, पचमढ़ी में 6.8 डिग्री, मंडला में 7.2 डिग्री और मलाजखंड में 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के पांच बड़े शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर रहा। भोपाल में 11 डिग्री, इंदौर में 12 डिग्री, ग्वालियर में 10 डिग्री, उज्जैन में 13 डिग्री और जबलपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story