मप्र विधानसभा का विशेष सत्र आज, विकसित-आत्म निर्भर राज्‍य बनाने पर होगी चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विधानसभा का विशेष सत्र आज, विकसित-आत्म निर्भर राज्‍य बनाने पर होगी चर्चा


भोपाल, 17 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुधवार यानी आज आयोजि‍त किया गया है। जिसमें मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान विभिन्‍न विषयों में प्राप्‍त उपलब्‍धियों एवं चुनौतियों के साथ भविष्‍य के मप्र के रोडमेप पर केंद्रित मुख्‍य चर्चाएं होंगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश विधानसभा की सात दशक की यात्रा एवं मध्‍य प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यों पर केन्द्रित विशेष प्रदर्शनी भी यहां देखने को मिलेगी। जिसका उद्घाटन राज्यपाल मंगु भाई पटेल करेंगे। बताया जा रहा है कि उक्‍त विशेष सत्र अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की पहल पर आहूत किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश विधानसभा के इस अष्टम सत्र में राज्‍य को विकसित आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनने पर दो वर्षों में हुए कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी देंगे। साथ ही उप मुख्यमंत्री, मंत्रीगण और जनप्रतिनिधि भी चर्चा करेंगे। सत्र में शहरी विकास, ग्रामीण विकास, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य, आयुष,चिकित्सा शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पेयजल सुरक्षा, औद्योगिकी नीति निवेश प्रोत्साहन,रोजगार,नवीन और नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, संस्कृति, विरासत, कृषि, सहकारिता, पशुपालन, आंतरिक सुरक्षा, नक्सल, सायबर थाना, आर्थिक प्रगति, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश, बजट, पूंजीगत विकास एवं अधोसंरचना निर्माण सहित अनुसूचित जाति-जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण पर सदस्यों द्वारा चर्चा में भाग लिया जाएगा।

विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही के साक्षी बनेंगे स्कूली एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थी

विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध मध्य प्रदेश के विजन पर चर्चा करने के लिए मध्य प्रदेश विधानसभा के 70वें वर्ष में प्रवेश पर आहूत इस एक दिवसीय सत्र की कार्यवाही के साक्षी विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग 400 विद्यार्थी भी बनेंगे। वे एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान विधानसभा का भ्रमण करेंगे। इस अवसर पर लगाई गई विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और दर्शक दीर्घा में बैठकर सदन की कार्यवाही को देखेंगे।

एक दिवसीय विशेष सत्र में मध्य प्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने पर चर्चा होगी। इस अवसर पर 17 दिसंबर को शाम को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न कला समूह रंगारंग प्रस्तुति देंगे।

विधानसभा सचिवालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर को प्रातः 10.00 बजे राज्यपाल मंगु भाई पटेल विधानसभा परिसर में विधानसभा की 7 दशक की यात्रा पर चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, मंत्रीगण, सदस्यगण, पूर्व विधायक एवं अन्य गणमान्य जन उपास्थित रहेंगे।

इस ऐतिहासिक चित्र प्रदर्शनी मे 136 चित्र लगाये गये हैं। इसमें कुछ दुर्लभ चित्र भी सम्मिलित हैं। ये चित्र प्रथम विधानसभा से वर्तमान सोलहवीं विधानसभा के विभिन्न महत्वपूर्ण अवसरों के हैं। यह प्रदर्शनी आम नागारिकों के लिए भी खुली रहेगी, वे 18 से 25 दिसंबर के बीच विधानसभा में प्रवेश पत्र बनवा कर प्रदर्शनी देख सकते हैं। प्रवेश पत्र के लिए आधार कार्ड लाना आवश्यक रहेगा। इस प्रदर्शनी के साथ मध्य प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के भी छाया चित्र लगाए गए है, जिसमें प्रदेश सरकार के 2 वर्ष के कामकाज का लेखा−जोखा रखा गया है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Share this story